लखनऊ के मेडिकल कॉलेज मख़दूम शाह मीना शाह , दरगाह शरीफ पर पीर जादा रूफी बाबा अपनी कमेटी द्वारा करी प्रेस कॉन्फ्रेंस जिसमे मोहर्रम के त्योहार को लेकर बुलाए गए पुलिस आफिसर वहीं एडी सी पी,,,,,,, कैसरबाग,,, थाना के व चौक थाने के एसी पी डीसी पी ,व थाना प्रभारी चौक के रहे मौजूद वहीं पुलिस प्रशासन को किया अलर्ट जगह जगह पर पुलिस रहेगी मौजूद किसि भी तरह की वाटसप पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई,वहीं पीर पीर जादा रूफी बाबा हर साल की तरह सभी आए हुए मैंहमानो का इस्तकबाल करते हैं ,। वही आज भी गरीबों के साथ हर वक्त खड़े होने वाले पीर जादा रूफी बाबा ने हमारे चैनल के माध्यम से लोगों पूरा आश्वासन दिया और नसीहत दी के किसी प्रकार की पोस्ट ना डालें और आपस में मिल जुलकर त्हवार को मनाए आपस में भाई चारा बनाए रखने की मेहरबानी करे,।
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल, नबी अहमद,,,,नाईम की रिपोर्ट