*सीएम राइज भवन में बच्चों तिलक लगाकर धौहनी विधायक ने स्कूल चलें हम का किया शुभारंभ*
अमित श्रीवास्तव।
कुसमी सी एम राइज विद्यालय से विधायक कुंवर सिंह टेकाम
विधान सभा क्षेत्र धौहनी द्वारा शासकीय सीएम राइस स्कूल ,मॉडल स्कूल एवं कन्या शिक्षा परिसर से एक साथ कुसमी विकास खंड में स्कूल चले हम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विधायक जी द्वारा घंटी बजाकर स्कूल चलें हम का आगाज किया गया तथा मॉडल स्कूल के लिए बच्चों के पहुंच हेतु पुलिया निर्माण एवं सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई ।साथ ही सीएम राइज स्कूल के लिए सुव्यवस्थित भवन हेतु भूमि पूजन किया गया तथा बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया गया एवं फूलमाला तथा पुष्प वर्षा के साथ पुस्तक वितरण कर, *घंटी बजाकर* स्कूल चलें हम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।इस अवसर पर हीराबाई सिंह जिला पंचायत सदस्य ,अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुसमी श्री आर के सिन्हा, कार्यपालन यंत्री आर ई यस हिमांशु तिवारी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी एसएन द्विवेदी ,सेवानिवृत्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. ए एच अंसारी,प्राचार्य पीपी सिंह,प्राचार्य पी के पाण्डेय ,बी आर सी सी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी , सभी जन शिक्षक,कुसमी avn जूरी जन शिक्षा केंद्र के सभी प्रधानाध्यापक , अभिभावक ,बालेंटियर एवं बच्चे उपस्थित रहे।महिला बाल विकास की पूरी टीम सरपंच , सचिव,रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
नवीन कुशवाहा महा प्रबंधक जिला उद्योग सीधी द्वारा गोतरा विद्यालय के बच्चों के लिए 3600 के 3 पंखों की राशि दी गई
लुरघुटी में तहसीलदार रोहित सिंह परिहार द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों से शिक्षा की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर सुधार हेतु विधिवत चर्चा की गई तथा कांपी एवम पेन बच्चों को प्रदान की गई।
कुसमी विकास खंड की 207 विद्यालयों में 288 वालेंटियर द्वारा आज शिक्षा के प्रति अपना उत्साह दिखाते हुए शिक्षा की अलख जगाने विद्यालयों में पहुंचे।