*मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा कुसमी में वृक्षारोपण कार्य संपन*
अमित श्रीवास्तव कुसमी।
सीधी के कुसमी विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोडार में बेलहा महुआ पेनठाना में बृहद ब्रक्षारोपण कार्य जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में संचालित समाजसेवी संगठनों द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से विंध्य कौंडिल्य शिक्षा समिति भगवार कुसमी गंगाराम ग्राम विकास समिति नोडिया देवार्थ एवम ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कोटमा के लोग सामिल रहे इनके अलावा परामर्शदाता प्रकाश दुबे कुसमी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक श्रीकांत द्विवेदी कोडार पंचायत के सरपंच सीता सिंह रोजगार सहायक रजनीश दुबे एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र मनीषा चतुर्वेदी सूची चतुर्वेदी सुषमा वर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंद्रबाती साहू के अलावा विवेकानंद सेवा कुटीर से रमा शंकर साहू शामिल हुए।
कार्यक्रम में सोमेश्वर चतुर्वेदी पवन संत रामपाल केवट एवम रास्ट्रीय सिंह महती भूमिका रही।