लखनऊ । थाना चौक क्षेत्र सुभाष मार्ग पर स्थित आई डी एफ सी बैक में 20 हजार रूपया जमा करने गये लखनऊ किराना कम्पनी के मालिक सोमिल गुप्ता का नौकर धर्मन्द मिश्रा से लूट करने वाले दो शातिर करन कुमार यादव व उसके साथी छोटू कुमार नामक लूटेरों को यहियागंज चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार व हमराही राजेन्द सिंह ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल, मोबाइल और लूटे गए बीस हजार रुपए बरामद हुए है।
सूत्रों के अनुसार लुट करके भाग रहे दोनों लूटरे एक मोटर साइकिल से टकराकर गिर गये तभी पीछे भाग रहे नौकर व क्षेत्रीय नागरिकों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये। पुलिस ने दोनों का ट्रामा सेन्टर में इलाज करा करे आज डीसीपी वेस्ट राहुल राज ने प्रेस वार्ता करके लूट का पर्दाफाश किया।
संजय सक्सेना के साथ नवी अहमद की रिर्पोट