Sunny Verma Haridwar
News 8791 204 683
दिनांक 12 जुलाई, 2023
हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/मुख्य अधिशासी अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण श्री बीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया है कि जनपद अन्तर्गत मानसून अवधि में विगत दो-तीन दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण विभिन्न क्षेत्रों में सड़क मार्ग/पुल-पुलिया/तटबन्ध आदि विभागीय परिसम्पत्तिया क्षतिग्रस्त हुई है, जिससे विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई है तथा आम जन मानस को भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा रहा है।
मुख्य अधिशासी अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने आगे बताया कि जनपद व अन्य जनपदों में हो रही निरन्तर भारी वर्षा/अतिवृष्टि के कारण गंगा नदी एवं अन्य सहायक नदियों यथा- सोलानी, रतमऊ, बांणगंगा आदि मंे जल स्तर बढ़ने के कारण नदी तटवर्ती क्षेत्र/बाढ़ संवेदनशील गांव में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है, जिसको देखते हुये विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं-नगर निगम-हरिद्वार, रूड़की, सिंचाई खण्ड-हरिद्वार, रुड़की, लोक निर्माण विभाग-हरिद्वार,रूड़की, लक्सर, ग्रामीण निर्माण विभाग, पेयजल निर्माण निगम/जल संस्थान, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त स्थानीय निकाय, नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायत को निर्देशित किया गया है कि समस्त कार्यदायी संस्थायें शीर्ष प्राथमिकता पर जहां-जहां मार्ग/ पुलिया/तटबन्ध क्षतिग्रस्त हुए है, उनकी तात्कालिक मरम्मत करते हुये दीर्घकालिक पुनर्निर्माण कार्य किये जाने के दृष्टिगत निर्माण सामग्री सिल्ट बैग आदि की व्यवस्था तथा टीम की तैनाती तत्काल प्रभाव से करना सुनिश्चित करें ताकि पुनः वर्षा/आपदा की स्थिति से पूर्व, जन सुविधायें यथाशीघ्र बहाल की जा सकें।
…………………..