*पृथ्वीनाथ मंदिर पर सावन के पहले सोमवार पर उमड़े श्रद्धालु*

*पृथ्वीनाथ मंदिर पर सावन के पहले सोमवार पर उमड़े श्रद्धालु*

रिपोर्ट रतीभान गोस्वामी

खरगूपुर/,गोंडा
पौराणिक पृथ्वीनाथ भीमेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के पहले सोमवार को अपार भीड़ रही। रात के आखिरी पहर से पूरा मंदिर भक्तिमय हो उठा। देखते ही देखते श्रद्धालुओं में जलाभिषेक के लिए होड़ सी लग गई।भक्तों की लंबी कतार व आस्था के आगे सूर्य देवता की तपिश मंद पड़ गई। महिलाओं को जलाभिषेक में कोई असुविधा ना हो इसके लिए उनकी अलग से लाइन की व्यवस्था रही। लोगों ने बारी-बारी से शिव का जलाभिषेक किया।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मुस्तैद रही। मंदिर का पट खुलते ही गर्भ-गृह हर-हर महादेव, बम-बम भोले, नमः शिवाय से गुंजायमान हो उठा। मंदिर के मुख्य द्वार से महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतार लग गई। भक्तों ने गंगा जल, दूध, बेलपत्र, समी, पुष्प व माला के साथ जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की। महिलाओं ने व्रत रख पूजन अर्चन किया।मंदिर के महंत पंडित जगदंबा प्रसाद तिवारी ने बताया,कि प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के सोमवार को अपार भीड़ होती है।रात्रि के तीसरे पहर से लोग जलाभिषेक कर रहे हैं। सायंकाल व्रत रखने वाली महिलाएं मां पार्वती का श्रृंगार पूजन करने के लिए यहां आती हैं। जलाभिषेक का कार्यक्रम सोमवार को पूरे दिन अनवरत चलता रहा।

Related posts

Leave a Comment