*मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर कहा- सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो*
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिला कलेक्टर साकेत मालवीय एवं कुसमी एसडीएम आर.के.सिन्हा के निर्देश पर कुसमी तहसील कार्यालय से तहसीलदार रोहित सिंह परिहार सहित खंड अधिकारियों की मौजूदगी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत तहसील कार्यालय कुसमी से चौराहा कुसमी तक रैली निकाली गई जहां कुसमी क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह प्रमुख रूप से रैली में शामिल थी।
रैली में मतदाताओं को पंपलेट बांटकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। और मतदाता जागरूकता रैली में नारों के माध्यम से जागरूक किया गया।देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे नारे लगाए गए। शत प्रतिशत मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर आने के लिए लोगो से बढ़ चढ़ कर मतदान करने को जागरूक किया गया। जिसमें अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद,महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी मान कुमारी पनाडिया के साथ समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक एवं खंड के कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायका एवं ग्रामीण पुरूष महिलाएं शामिल थे।
*लोगों को मतदान के लिए किया जा रहा है जागरूक*
कुसमी तहसीलदार रोहित सिहं परिहार ने बताया कि लोगो में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कुसमी खण्ड के अलग अलग जगहो पर भी कर्मचारियों ने जागरूकता रैली निकाली है।
*लाडली बहना कार्यक्रम हुआ आयोजित*
कुसमी के महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय कुसमी में लाडली बहना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुख्यमंत्री का प्रसारण सभी को दिखाया गया कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी के कई नेता एवं ग्रामीण शामिल थे! जहां लाडली बहनों के द्वितीय किस्त को लेकर परियोजना अधिकारी कुसमी ने महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी गई है।