लखनऊ के थाना अमीनाबाद के सुनील कुमार थाना प्रभारी,,,,,,,,बकरा ईद के त्योहार को देखते हुए जाम कि समसिया को । खत्म कराने के लिए रोडो पर किया पैदल गश्त वहीं अमीनाबाद थाने की मेहनती टीम मौके पर रही मौजूद । लोगों को दि जाती है रोज रोडो के बीच ना लागाए दुकानों को लेकर हिदायत ,पर वहीं दूसरी तरफ दुकानदार अपनी करते रहते हैं मनमानी गश्त खत्म होने के बाद फिरसे अपनी जगह पर लाकर रख देते हैं दुकानें वहीं दूसरी तरफ ,रोशन जैकब जी जाम कि समसिया को सुधार रही है वहीं अमीनाबाद जैसी जगहों पर ई रिक्शा चालक का आवन गवहन बन्द करादे जिस्से जाम कि समसिया कम और खत्म हो जाए ,,,,,,,,देखना अब ये है क्या ई रिक्शा चालक का आवन गवहन बन्द होगा भीड़ भाड़ वाली जैसी जगहों से व अमीनाबाद में कठपुतली की तरह घुमाया करते हैं पूरे अमीनाबाद बाद क्षेत्र में ई रिक्शा चालक अपना ई रिक्शा,,,,,,,
लखनऊ से मोहित राठौर के साथ नबी अहमद की खास रिपोर्ट इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल