*विधायक कुंवर सिहं टेकाम ने स्थल पर खडे होकर कुसमी कराया भू सर्वेक्षण कार्य।*
अमित श्रीवास्तव कुसमी
सीधी के धौहनी 82 के विधायक कुंवर सिंह टेकाम के पास लगातार पानी समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी आवेदन कर रहे थे, कि मुख्यालय मे पानी की बहुत समस्या है इससे कैसे निजात मिले
मामले को गंभीरता से लेते हुये क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम मुख्यालय स्थित पानी टंकी के पास स्थल पर पहुंचकर अपनी मौजूदगी मे जल सर्वेक्षण का कार्य कराया है।
वही स्थल पर जल सर्वेक्षण अधिकारी शिप्रा श्रीवास्तल सहित अन्य शोधकर्ताओ को बुलाकर बोर चिन्हित किया गया है।बतादे शनिवार को विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने दो पानी टंकियों के पास में बोर स्थल पर उपस्थित होकर खुदवा दिए हैं।और अभी अन्य बोर खोदने के लिये तीन दिन से जल सर्वेक्षण कुसमी मे किया जा रहा है।और अभी तीन से चार बोर खोदे भी जायेगे,जिसको चिन्हित किया कर लिया गया है।अब विधायक के मोजूदगी मे काम होने से यह उम्मीद लगाया जा सकता है कि अब कुसमी मुख्यालय में पानी की किल्लत से लोगो को निजात मिलेगा, सर्वेक्षण कार्य मे पीएचई एसडीओ श्री गुप्ता, जल सर्वेक्षण अधिकारी शिप्रा श्रीवास्तव,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद,समाजसेवी शंभू प्रसाद गुप्ता मनमोहन उपाध्याय सचिव रामभरत शुक्ला सहित क्षेत्र के लोग मौजूद थे।