हाथरस:-थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा दो युवकों को अपमिश्रित देशी शराब व यूरिया सहित किया गिरफ्तार,
हाथरस/ थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । 1.किशन पुत्र स्व0 जयप्रकाश नि0 म0न0- 77/16 काशीराम कालौनी थाना कोतवाली नगर हाथरस हाल पता जय गंज थाना सासनी गेट अलीगढ ।
2.राजू पुत्र लाल खाँ नि0 म0न0- 817, ब्लाक 52 काशीराम कालौनी थाना कोतवाली नगर हाथरस ।
जिसके कब्जे से 20 लीटर अपमिश्रित देशी शराब व 800 ग्राम यूरिया बरामद हुआ है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।
हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट