बड़े भाई ने लाइसेंसी बंदूक से छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या
थाना मदनापुर क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
नयागांव उर्फ मोहम्मदपुर के मजरा मकरंदपुर निवासी 50 बर्षीय पप्पू और उसका बड़ा भाई महावीर अलग अलग रहते है। महावीर अविवाहित था।महावीर के घर के बाहर सरकारी नल लगा है।बुधवार को सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर को महावीर और पप्पू के परीजनो के बीच कहासुनी हो गई। गांव के लोगो ने जैसे तैसे मामला शांत करा दिया। लेकिन बीती देर रात महावीर शराब पीकर आया और पप्पू व उसके परिजनों को गालियां देने लगा।पप्पू ने जिसका विरुद्ध किया।जिसके बाद महावीर घर से अपनी लाइसेंसी बंदूक उठा लाया और पप्पू को गोली मार दी। परिजन पप्पू को मदनापुर सीएचसी ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला पहुंचते ही पप्पू की मौत हो गई डक्टरों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
क्राइम रिपोर्टर सुरजन यादव शाहजहांपुर