*👉डीएम ने किया एल्गिन चरसड़ी बंधा का औचक निरीक्षण*

*👉डीएम ने किया एल्गिन चरसड़ी बंधा का औचक निरीक्षण*

गोंडा कि खास खबर, जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने एल्गिन चरसड़ी बंधा का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान बंधा के समीप सभी गांव की बाढ़ के संबंध में जानकारी ली गई, तथा लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए वहां पर उपस्थित संबंधित क्षेत्र के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तथा उप जिलाधिकारी हीरालाल को निर्देश देते हुए कहा कि बंधा के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को बाढ़ के समय कोई समस्या ना होने पाये। साथ ही गांव के लोगों को बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय गांव वासियों का कोई नुकसान न होने पाए इस पर विशेष ध्यान रखे जाये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी करनैलगंज हीरालाल, एक्सईएन बाढ़ खण्ड विश्वनाथ शुक्ला, स्पेक्टर थाना परसपुर, संबंधित गांव के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। संवाददाता ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment