लखनऊ । नेता सुभाष चन्द बोस यहियागंज वार्ड सपा प्रत्याशी धीरेन्द्र कुमार अवस्थी के सुभाष मार्ग स्थित चुनाव कार्यलय से सपा मेयर प्रत्याशी श्रीमती वन्दना मिश्रा के साथ क्षेत्र का दौरा करते हुए क्षेत्र की जनता व व्यापारियों से सपा को मतदान करने की अपील की। वही व्यापारियों व क्षेत्रीय नागरिकों ने पार्षद प्रत्याशी व मैयर प्रत्याशी को समर्थन देने के साथ जगह जगह फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
वही यहियागंज गुरूद्वारा में मैयर व पार्षद प्रत्याशी ने माथा टेकने के उपरान्त यहियागंज बर्तन बाजार में दौरे पऱ निकलते ही व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर कई जगह जोर दार स्वागत किया
जनसंपर्क व क्षेत्र का दौरा सुभाष मार्ग से प्रारम्भ होकर रकाबगंज सब्जी मण्डी, यहियागंज किराना बाजार ,बिशात खाना बाजार,रेड़ीमेड बाजार, बर्तन बाजार होते हुए यहियागंज चौराहे पर समाप्त हुई।
दौरा व जनसंर्पक दौरे में लखनऊ व्यापार माडल के अध्यक्ष अमर नाथ मिश्रा, महामंत्री पवन मनोचा, मध्य क्षेत्र सपा विधायक रवि दास महरोत्रा, सपा नेता तारा चन्द्र यादव,युवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कुश मिश्रा,
महामंत्री समीर जैन,राहुल तिवारी समेत सैकड़ों की सख्या में सपा कार्यकर्ता व व्यापारी उपस्थित थे।
संजय सक्सेना