हाथरस:-नकली रिफाइंड व तेल की बिक्री बना चर्चा का विषय खाद्य विभाग पर उठ रही उगली*

हाथरस:-नकली रिफाइंड व तेल की बिक्री बना चर्चा का विषय खाद्य विभाग पर उठ रही उगली*

 

*खाद्य विभाग सो रहा कुंभकरणी की नीद, हलवाई खाने में उक्त दुकानदार पर कब होगी कार्यवाही*

हाथरस। शहर के बीचोबीच हलवाई खाने में एक दुकानदार द्वारा खुलेआम ब्रांडेड कंपनियों के टीनो में भरकर नकली रिफाइंड व तेल खुलेआम बेचा जा रहा है। और ग्राहकों से खुलेआम नोकझोक होती रहती है, कुछ दिन पहले ही इसी दुकानदार से एक ग्राहक की नकली माल को लेकर नोकझोंक हुई। ऐसा ही एक मामला आज दोपहर देखने को मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर क्षेत्र के हलवाई खाना स्थित मैदा वाले के नाम से विख्यात दुकान पर फॉर्चून, सलोनी आदि ब्रांडेड कंपनियों के टिनो में भरकर नकली रिफाइंड व सरसो का तेल खुलेआम बेचा जा रहा है । जिसकी खबर आखिर खाद्य विभाग को कब लगेगी?
दुकानदार की दुकान पर आएं दिन ग्राहकों से नकली माल को लेकर होने वाली नोकझोंक पूरे बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है मगर खाद्य विभाग को इस दुकानदार की करतूत की जानकारी पता कैसे नहीं है बुधवार को ऐसा ही एक मामला फिर दुकान पर देखने को मिला जब ग्राहक और दुकानदार की नोकझोंक हो रही थी। दुकानदार द्वारा नकली माल वापस मंगा कर ग्राहक ओक समझा बापिस भेज दिया।

 

हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment