जनपद के टॉप टेन में कसया के छात्रों का दबदबा क़ायम
इंटर मीडियट में अविनाश मौर्य 93% प्राप्ताँक 465 एवं प्रीती त्रिपाठी 466 अंक 93.10% जनपद के टॉप टेन में शामिल। हाई स्कूल में पूर्णिमा मिश्रा 92.8% अंक हासिल कर मारी बाजी
जयप्रकाश वर्मा
केकराही,सोनभद्र।
यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाई स्कुल एवम् इंटर मीडियट का परीक्षा फल 25 अप्रैल को घोषित किया गया।जिसमें कर्मा विकास खंड में स्थित हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया के बच्चों ने पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद के टॉप टेंन मे अपना जलवा कायम रखा ।हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के इंटर की छात्रा प्रीती त्रिपाठी ने 466 अंक 93.10% तथा अविनाश मौर्य ने 465 अंक 93% के साथ के साथ सोनभद्र के टॉप टेन में शामिल होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।वही हाई स्कूल की छात्रा पूर्णिमा मिश्रा ने 557 अंक 92.8%हसील कर विद्यालय मे पहला स्थान प्राप्त किया है, विशाखा मिश्रा ने 533 अंक 88.8% प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है।जिला के टॉप टेन में शामिल होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र एवम प्रबंधक राजेश कुमार मिश्र,अध्यक्ष पारस नाथ सिंह ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं अभिभावकों के साथ विद्यालय के शिक्षकों के कठिन परिश्रम एवम लगन पर बधाई दिया है।