हाथरस। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार भारद्वाज का आमरण अनशन आठवें दिन भी जारी रहा।

हाथरस। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार भारद्वाज का आमरण अनशन आठवें दिन भी जारी रहा। अजय कुमार भारद्वाज एडवोकेट को रेवेन्यू बार एसोसिएशन, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन व अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने भी जिला बार एसोसिएशन हॉल में अपनी कार्यकारिणी के साथ पहुंच कर समर्थन दिया है।
गौरतलब है कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार भारद्वाज जनहितकारी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनको विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं का समर्थन प्राप्त हो चुका है। बार हॉल में रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुन्नालाल निमेष, सचिव पवन कुमार शर्मा, सुदर्शन शर्मा, शशांक पचौरी, राकेश शर्मा, राजकुमार अग्निहोत्री धनन्जय प्रताप सिंह आदि अधिवक्ताओं के साथ आकर अपना समर्थन दिया। वहीं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी, जीवन लाल शर्मा, संजीव वार्ष्णेय, राधेश्याम शर्मा, चंद्रपाल सिंह, विनोद कुमार, मतेंद्र सिंह गहलोत एडवोकेट, मनीष कौशल एडवोकेट, ध्रुव अग्निहोत्री, जुगल किशोर आदि के साथ आकर अपना समर्थन दिया। इन्होंने बार के अध्यक्ष अजय कुमार भारद्वाज को फूल माला व पटका पहनाकर स्वागत किया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष बृजेश वशिष्ठ, जिला महामंत्री वीरेंद्र उपाध्याय, नगर अध्यक्ष अजीत शर्मा, संरक्षक पंडित मदन गोपाल रावत, संरक्षक हरीश कुमार शर्मा एडवोकेट, यतेंद्र शर्मा एडवोकेट, विधिक सलाहकार अरविंद वशिष्ठ एडवोकेट के साथ आकर अपना समर्थन दिया। इस मौके पर बार के महासचिव पवन कुमार शर्मा, चंद्रमोहन ऋषि, प्रवीण चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, अजय शर्मा आदि एडवोकेट मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment