बहराइच – सुप्रसिद्ध सय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह में लगी भीषण आग आधा दर्जन दुकाने जलकर राख
एंकर – लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी के साथ अब आग का प्रकोप भी लोगों के लिए कहर बनकर टूट रहा है/
जनपद बहराइच में सय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह के आसपास स्थित भारी भरकम दुकानों में देर रात आग लग गयी/
दुकानदार जबतक कुछ समझ पाते तबतक भीषण आग ने कई दुकानों को आगोश में ले लिया/
सूचना पाने के बाद मौके पर पहुँची दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने घण्टों कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया/
इस भीषण अग्निकांड में कई दुकानें जलकर राख हो गईं/जिसमे लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है/
आग लगने की वजह से सभी दुकानदार बर्बादी की कगार पर पहुँच गए है/
फिलहाल दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है/ राजस्व की टीम नुकसान का आकलन करने में जुट गई है/
बाईट – मुबारक अली ( दुकानदार)
बाईट – मेराज ( दुकानदार)
बाईट – सोनू ( दुकानदार)