ब्रेकिंग न्यूज़ सरोजनीनगर
लखनऊ। अमौसी रजबहा नहर बीती रात से नहर कट जाने से कालोनी व सड़कों पर भरा पानी
सरोजनीनगर ब्लॉक के समीप चौहान पुराम में नहर कट जाने से सड़क व कालोनी में भरा पानी
नहर विभाग के अधिशासी अभियंता गोलमोल जवाब देते हुए बताया कि नहर का पानी निकालने के बाद ही नहर को बांधा जाएगा
उन्होंने यह भी बताया कि नहर का पानी ना निकले इसकी व्यवस्था करा दी गई है
वहीं क्षेत्रीय लोगों के माने तो नहर विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद अभी तक आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे
अमौसी के चौहान पुराम कॉलोनी व सड़कों पर पानी भरने से स्थानीय लोगों में आक्रोश
राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर ब्लॉक चौहान पुराम स्थित अमौसी रजबहा नहर का मामला