बहराइच – भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान
एंकर – जनपद बहराइच के छावनी इलाके में देर रात शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग की वजह से हड़कंप मच गया/
बताया जा रहा है कि छावनी इलाके में नटराज लांड्री के भीतर आग लगी जो देखते ही देखते पूरे लांड्री को चपेट में ले ली/
सूचना पाने के बाद मौके पर पहुँची दमकल की 2 गाड़ियों ने घण्टों मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया/
इस भीषण आग की वजह से लांड्री की तमाम महंगी मशीने जलकर राख हो गईं /
अग्निकांड में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है/
बाईट – रोमन ( लांड्री मालिक)
बाईट – गेना लाल ( दमकल अधिकारी)