*चोरी का वांछित आरोपी गिरफ्तार, नगदी व जेवरात बरामद*
इटियाथोक, गोण्डा। दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के अलग- अलग गांव में हुई चोरी की बड़ी वारदातों का खुलासा किया है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी के दो लाख दस हजार रुपए में से 5050 रूपए व कई अदत सोने व चांदी के जेवरातों में से 2 जोड़ी पायल व एक अदत नथूनी बरामद किया हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपने दो अन्य साथियों के साथ अयाह ग्रामसभा के भड़जोतिया निवासिनी शाहजहां बेगम व कोल्हुआ निवासी राजेश तिवारी के घर चोरी करने की बात कबूल की है। अपराध निरीक्षक राम प्रकाश यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार को उ0नि0 अवधेश यादव व उ0नि0 बीरबल टीम सहित वांछित अभियुक्तों की तलाश में क्षेत्र भ्रमण पर निकले हुए थे, तभी अयाह गांव स्थित नहर पुलिया के पास से कोल्हुआ गांव निवासी कमलजीत उर्फ ननकने पुत्र तिलकराम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को दर्ज मुकदमे के तहत जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आरोपित का आपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध स्थानीय थाने में चोरी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।