बेसहारा भटक रहे बुजुर्गों को मथुरा संस्था दानपात्र के सदस्य दे रहे नया जीवन:

बेसहारा भटक रहे बुजुर्गों को मथुरा संस्था दानपात्र के सदस्य दे रहे नया जीवन:

मथुरा: दुनिया में इंसानियत से बढ़कर कोई रिश्ता नहीं होता इसी बात को सार्थक कर रहे हैं मथुरा संस्था दानपात्र के सदस्य जो सड़कों पर रह रहे बेसहारा बीमार बुजुर्गों एवं बच्चों तक लगातार मदद पहुंचा रहे हैं फाउंडेशन के सदस्य शुभम बंसल ने बताया इनमे से कई बुजुगों को उनके बच्चों ने बेसहारा तड़पने के लिए छोड़ दिया है तो कइयो ने अपने परिवार को खो दिया है। इनमे से कई तो गंबीर बीमारी से पीड़ित होते है सालो से नहाए नही होते है और कुपोषण का शिकार हो गए होते है तो कई मानसिक बीमारी से ग्रसित होते है संस्था के सदस्यों द्वारा इन लोगो का इलाज करवाया जा रहा है साथ ही इन्हे कपड़े, भोजन एवं अन्य जरूरत के सामान से मदद पहुँचाकर इनके जीवन को बदला जा रहा है संस्था के सदस्यों की कोशिश से कई बीमार बुजुर्ग स्वस्थ हो चुके है और उन्हें फिर से जीने की नई उम्मीद मिल गई है जहाँ एक तरफ इन बुजुर्गों को उनके अपने ही बच्चों ने दर दर भटकने के लिए बेसहारा छोड़ दिया है वही दानपात्र के युवा सदस्य इनके लिए देवदूत बन इनकी मदद कर रहे है जो कि वाकई बहुत सराहनीय है।

Related posts

Leave a Comment