*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*
—————————–
*लगभग 13 वर्ष पूर्व बनी बाउंड्री वाल हुई धराशाई*
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
*यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के शिक्षा क्षेत्र हैरिंग्टनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मलेथू बुर्जूग स्थित प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर का है।*
बताते चलें कि बाउंड्री वॉल विगत कई वर्षों से लटकी हुई थी जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान से लेकर ग्राम विकास अधिकारी तक थी वहीं पर सबसे बड़ी बात विद्यालय के सामने बडा़-बडा़ गड्ढा है, हम कहे तो जब से विद्यालय की बाउंड्री वांल का निर्माण हुआ तब से आज तक गड्ढे की पटाई नहीं की गई जिसके कारण बाउंड्री वॉल हुई धराशाई वहीं पर कुछ लोगों ने बताया की विद्यालय से चंद कदमों की दूरी पर ग्राम प्रधान का खुद का विद्यालय होने के कारण अपनी बदहाली की आंसू बहा रहा प्राथमिक विद्यालय चारों तरफ से झाड़ियों से घिरा जबकि विद्यालय के सामने हैरिंग्टनगंज कनावा संपर्क मार्ग भी है लेकिन बात करें तो सिर्फ गेट तक जाने का रास्ता है। बाकी गड्ढे व झाड़ियों में तब्दील जिससे नन्हे-मुन्ने बच्चों को जहरीले जंतु का खतरा हमेशा बना रहता है। अब देखने की बात है कि ऐसे अड़ियल रवैया के ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान के ऊपर जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या कार्यवाही के नाम पर राम नाम सत्य हो जाता है।
*मंडल ब्यूरो रिपोर्ट*