इटियाथोक क्षेत्र में फिर हुई आगजनी अज्ञात लोगों ने चाय व किराने की एक दुकान को बनाया निशाना
वहीं समस्त संसाधन जल कर खाक सहित गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट टला हादसा अग्निपीडित ने मीडिया को दिया यह बयान
रंजीत तिवारी
गोंडा इटियाथोक क्षेत्र में लगातार हो रही आगजनी जैसी गम्भीर घटनाऐं थमने का नाम नहीं ले रहा है अभी हाल में ही उपद्रवियों ने पूरे सिधारी में स्थित गन्ना क्रय सेन्टर को आग के हवाले कर यहां की पुलिस को खुली चुनौती दी थी जो कि अभी चन्द् दिन भी नहीं बीता एक और ऐसा ही ताजा मामला उभर कर आया है क्षेत्र स्थित गिलौली गांव मे किराने व चाय की दुकान को उपद्रवियों ने निशाना बनाया और आग के हवाले कर दिया दुकान मालिक विन्देस्वरी पुत्र राधिका प्रसाद ने मीडिया को दिए गये बयान में बताया है कि वह उपरोक्त थाना क्षेत्र स्थित गिलौली बाजार में एक काठ की ढाबली में किराने व चाय की दुकान एक साथ चला रहा था जिसे बीती रात किसी ने फूंक दिया अग्निपीडित ने बताया कि वह करीब 11 बजे घर से खाना खाने के बाद दुकान पर वापस लौटा तो उसकी ढाबली जल रही थी जिसे बुझाने के लिए उसने काफी प्रयास किया परन्तु भीषण आग की लपट इतनी तेज थी कि दुकान में रखे समस्त संसाधन को बचाया ना सका सहित उसमें रखा गैस सिलेंडर जोर दार धमाके के साथ फट गयी जिसे देख वह आवाक रह गया और उसने तुरंत डायल 112 को बुलाया और थाने पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है