*👉स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले की कोशिश राजूदास को महंगी पड़ी*
➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्या का राजूदास,परमहंस दास पर आरोप, भाला और तलवार से हमला करने की कोशिश- स्वामी, होटल ताज के बाहर स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला हुआ, स्वामी प्रसाद के साथ मौजूद समर्थकों ने जमकर पीटा, राजूदास और परमहंस दास को स्वामी समर्थकों ने पीटा, स्वामी प्रसाद की गर्दन काटने का ऐलान कर चुके हैं राजूदास, स्वामी प्रसाद पर हमले की कोशिश राजूदास को महंगी पड़ी, स्वामी प्रसाद के आक्रोशित समर्थकों ने जमकर पिटाई की.