रिपोर्ट :-तनवीर खान
बहराइच – बड़े किराए को यात्रियों ने कम करने की मांग की
एंकर – उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों का कल देर रात से किराया बढ़ा दिया गया है रोडवेज की जनरल बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी जेबें ढीली करते हुए 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाकर देना होगा/
, बसों का किराया अचानक बढ़ाए जाने से यात्री परेशान है रोडवेज बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि अचानक किराया बढ़ा देने से परेशानिया बढ़ गयी है/ सरकार को इस बढ़े किराये को वापस लेना चाहिए/ सबसे अधिक परेशानी छात्रों को है जिन्हें घर से किराये के रूप में कम पैसे मिलते हैं लेकिन किराया बढा होने से बजट खराब हो रहा है
बाइट – बी के चौधरी ( प्रबन्धक रोडवेज)
बाइट – राहुल ( छात्र यात्री )
बाइट – सलीम ( यात्री )