राशन कार्ड बनाने व यूनिट बढ़ाने के बदले जमकर हो रही अवैध वसूली पूर्ति कार्यालय तहसील कर्नलगंज का वीडियो हो रहा वायरल

राशन कार्ड बनाने व यूनिट बढ़ाने के बदले जमकर हो रही अवैध वसूली पूर्ति कार्यालय तहसील कर्नलगंज का वीडियो हो रहा वायरल

पूर्ति निरीक्षक हलधरमऊ के अवैध संरक्षण में चल रहा खेल।

रंजीत तिवारी

कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील कार्यालय कर्नलगंज में राशन कार्ड बनाने व यूनिट बढ़ाने के बदले खुलेआम जमकर अवैध वसूली हो रही है और गरीबों के हकों पर डाका डाला जा रहा है। यहां के पूर्ति कार्यालय कर्नलगंज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो काफी चर्चा का विषय बना है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पूर्ति निरीक्षक हलधरमऊ के अवैध संरक्षण में यह खेल चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला तहसील कर्नलगंज से जुड़ा है, यहां बिना घूस दिए ना तो राशन कार्ड बन रहा है और ना ही राशन कार्डों मे यूनिट बढ़ाई जा रही है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से पूर्ति विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और बाबू राशन कार्ड बनाने और यूनिट बढ़ाने के बदले गरीबों से खुलेआम अवैध वसूली कर रहे हैं। बताते चलें कि जहां एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के आये दिन दावे करते नही थक रही है वहीं धरातल पर उनके अधीनस्थ जिम्मेदार आला अधिकारी,कर्मचारी सरकार के दावे की पोल खोलते हुऐ जीरो टॉलरेंस नीति को सरासर ठेंगा दिखा रहे हैं। जिसके संबंध में पूर्ति कार्यालय तहसील कर्नलगंज में राशन कार्ड बनाने और यूनिट बढ़ाने के बदले गरीबों से खुलेआम घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो जिम्मेदारों को गंभीर सवालिया कटघरे में खड़ा करते हुऐ उनकी निरंकुश भ्रष्ट कार्यशैली को भी उजागर कर रहा है। वहीं डीएम व डीएसओ के निर्देशों का खुला उल्लंघन हो रहा है। हैरत की बात यह है कि अभी तक आला अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली के प्रकरण में कोई कार्यवाही नही की गई है जो काफी चर्चा का विषय बना है।

Related posts

Leave a Comment