*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
जनपद बहराइच के थाना रिसिया के एसएचओ साहब श्री शमशेर बहादुर सिंह जी के द्वारा आज दिनांक तीन दो दो हजार तेईस को थाना क्षेत्र के ग्राम उड गनिया में थाना रिसिया में चौकीदार के पद पर तैनात चौकीदार सहज राम जिसकी आकस्मिक मृत्यु रोड एक्सीडेंट के कारण हो गई थी तो इसी मौके पर थाना रिसिया पुलिस परिवार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश के कर्म में दो कुंटल पच्चास किलो चावल व गेहूं और रुपए पच्चीस हजार छ सौ नगद मृतक के पत्नी को थाना अध्यक्ष के द्वारा देकर सांत्वना दिया गया तथा उच्च अधिकारीगण से अन्य सुविधाएं जो नियमानुसार मिल सकता है दिलाने हेतु कहा गया है
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*