1
स्क्रिप्ट: उत्तर प्रदेश बहराइच.
स्लग_ बहराइच कोतवाली कैसरगंज के दरोगा पर लगा 25 हजार की अवैध वसूली का आरोप.
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संगठन ने सौंपा ज्ञापन.
क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह को सौंपी गई जांच.
एंकर: बहराइच के कोतवाली कैसरगंज में तैनात दरोगा घिसु राम पर प्रभात सिंह नामक एक एमआर से ₹25000 की अवैध वसूली करने का आरोप लगा है. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश मेडिकल सेल्स एंड रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी बहराइच प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र सौंपा है. उनका कहना है कि जब एमआर प्रभात सिंह डॉक्टर आलिया के यहां पहुंचे तो उन्होंने डॉक्टर आलिया के साथ सेल्फी लेने की बात कही क्योंकि जिस कंपनी में प्रभात सिंह काम करते हैं वहां पर डॉक्टर को दवा का प्रचार करने के बाद सेल्फी लेने का आदेश दिया गया है उनका आरोप है कि डॉक्टर के पति नीचे आकर एमआर को डांटने फटकार ने लगे जिसके बाद उन्होंने वहां पर पुलिस बुलाई पुलिस ने मामले को शांत कराया. उनका कहना है कि डॉक्टर आलिया ने एम आर को छोड़ने के लिए कहा था. लेकिन दरोगा जी उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिए और नजदीकी जन सुविधा केंद्र गए हैं वहां पहुंचकर दरोगा जी द्वारा ₹50000 की मांग की गई लेकिन एमआर के पास केवल ₹25000 था जैसे तैसे एमआर ₹25000 देकर वहां से निकल गया. उसने बहराइच पहुंचकर अपने संगठन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों से अपनी शिकायत की इसके बाद अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र सौंपा गया. शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह को सौंप दी गई अब इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह द्वारा की जा रही है उनका कहना है कि आगे की कार्यवाही विवेचना के बाद की जाएगी.
*बाइट: विपिन तिवारी, जिलासचिव एमआर संघटन बहराइच.*
*रिपोर्ट: तनवीर खान*
*9984230823*