शिवद्वार में फरवरी में होने वाले यज्ञ के लिए गठित समिति। जयप्रकाश वर्मा

शिवद्वार में फरवरी में होने वाले यज्ञ के लिए गठित समिति।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
चिर प्रतिष्ठित व ख्यातिलब्ध शिवद्वार धाम में 24 फरवरी से होने वाले विराट रुद्रमहायज्ञ को दृष्टिगत रखते हुए यज्ञसमिति का शिवद्वार में बैठक कर गठन किया गया । भिखारी बाबा की समुपस्थिति में सर्वसम्मति से सम्पन्न प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया पं० रामनिवास शुक्ल को। सरंक्षक का जिम्मा मिला रमाकांत दुबे व मधुसूदन सिंह को तो उपाध्यक्ष बने शालिक राम साहू जबकि कोषाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह को और सह कोषाध्यक्ष सुरेश गिरि को बनाया गया। इसके साथ ही विनोद तिवारी को मंत्री व सह मंत्री डॉ० परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव को तय किया गया।
कार्यकारिणी में जुगुल किशोर झा, हीरालाल वैस, राजबहादुर सिंह,रमापति साहू चुने गए। बुधवन्त को व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में तय हुआ कि और भी गुरुतर दायित्व देने हेतु नामों की उद्घोषणा अभी नहीं हो पाई है जो बाद में होगा। अहम दायित्व समूचे आयोजन का भिखारी बाबा का रहेगा जिसमें अन्य समिति-संस्था भी सहभाग करेगी।

Related posts

Leave a Comment