डॉ टीपी सिंह को बनाया गया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सोनभद्र का अध्यक्ष
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
सोनभद्र। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सोनभद्र की शुक्रवार को राबर्ट्सगंज स्थित एक सभागार में हुई बैठक में जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस दौरान डॉ टीपी सिंह को अध्यक्ष व डॉ बीना सिंह को महिला उपाध्यक्ष निर्विरोध बनाया गया। इसके साथ ही डॉ जेएन सिंह व डॉ अनुपमा सिंह को उपाध्यक्ष, डॉ एचपी सिंह को सचिव व डॉ सलिल सिंह को संयुक्त सचिव बनाया गया। वित्त सचिव डॉ प्रमोद कुमार प्रजापति व एडवाइजर की जिम्मेदारी डॉ सर्वजीत सिंह को सौंपी गई। इस मौके पर डा एके सिंह, डॉ के कुमार, डॉ आरएस सिंह, डॉ प्रियम्बदा सिंह, डॉ गीता कुमार, डॉ अनुपमा मौर्य आदि मौजूद रहे।