*बहराइच के थाना रामगांव मे.देर शाम पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया*
जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आज दिनांक 11/01/2023 को पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्बारा मै पुलिस फोर्स थाना रामगांव के. बाजारों भीड़ भाड एवं संवेदनशील स्थानों सदर बाजार आदि स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आम जन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा सभी से अपील की गई कि आपसी भाईचारा बनाए रखें तथा एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें आराजकता फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दे तथा जनपद में शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन. का सहयोग करें पुलिस अधीक्षक द्बारा शान्ति व्यवस्था हेत् लगाई गई ड्यूटियो चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।पुलिस अधीक्षक द्बारा इसके उपरांत आबकारी निरीक्षक के साथ शराब के ठेकों/दुकानों के लाईसेंस स्टाक रजिस्टर शराब की बोतलों पर लगे बार कोट को स्कैन कर चेक किया गया शराब बिक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि शर्तों के अनुरूप शराब की बिब्री की जाय.
रिपोर्टर सुमन राय