गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत, बाइक चालक की पत्नी घायल
संवाददाता रतीभान गोस्वामी की खास रिपोर्ट
इटियाथोक / गोंडा
खबर है गोंडा जनपद के थाना इटियाथोक क्षेत्र के परसियाबहोरीपुर गांव स्थित कोरे देव मंदिर के समीप रविवार शाम को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बाइक के पिछली सीट पर बैठी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया तथा मृतक पिता पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को अयाह पंचायत के मजरा रानी जोत निवासी 25 वर्षीय बाबू अपनी पत्नी सैफुननिशा व पुत्र मोहम्मद राज (5) को मोटरसाइकिल से लेकर इटियाथोक बाजार से अपने घर वापस जा रहे थे। रास्ते में परसिया बहोरीपुर गांव के पास अयाह की तरफ से आ रहे गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में बाइक चालक बाबू पुत्र मोहर्रम अली व उनके पुत्र मोहम्मद राज की मौके पर ही मौत हो गई तथा बाइक चालक की पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं जिसका इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया की हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।