ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस जमुनहा तहसील में प्रार्थना पत्र देकर ।
ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर गम्भीर आरोप ।
जमुनहा श्रावस्ती/ ग्राम पंचायत बभनपुरवा के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ वितरण अनियमितता वर्तने पर संपूर्ण समाधान दिवस जमुनहा में प्रार्थना पत्र देकर लगाया औरोंप की कोटेदार द्वारा कम राशन वितरण किया जाता है तथा एक यूनिट पर आधा किलो से लेकर 1 किलो तक कटौती करते हैं और पूरा पैसा भी ले लेते हैं और ग्रामीणों ने बताया कोटेदार द्वारा महिला व पुरुष के साथ अभद्रता भी किया जाता है ग्राम पंचायत के निवासी माया देवी पत्नी लक्ष्मण प्रसाद राम छबीले ,रंम्पता ,धन पता, कुंवारे, कौशल, महिला पुरुष ने प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार और जिलाधिकारी श्रावस्ती से कार्रवाई की मांग किया है ।