गुरु गोबिंद सिंह जयंती का हुआ समापन

गुरु गोबिंद सिंह जयंती का हुआ समापन
—————————–
18 दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन हुआ अटूट लंगर

के पी पी एन
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी

गोण्डा,नगर के प्राचीनतम एवं संत बाबा दीदार सिंह द्वारा निर्मित गुरुद्वारा बड़गांव साहिब में गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव के मौके पर पिछले 18 दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन हुआ। जबर्दस्त ठंड के बावजूद गुरुद्वारा साहिब में साध संगत का आने का सिलसिला कार्यक्रम समापन तक चलता रहा। कार्यक्रम में ज्ञानी बख्शीश सिंह एवं उनके साथियों द्वारा ” वाहो वाहो गोबिंद सिंह आपे गुरु चेला” शबद गायन करके समां बांध दिया। बीबी सुदेश कौर ने ” दान तो न मैं दे सकूं गायन करके गुरु महाराज जी द्वारा अपने पूरे परिवार की दी गई कुर्बानियों‍ का चित्रण करके माहोल को गमगीन कर दिया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार राजेंद्र सिंह ने बताया पिछले 18 दिनों से नगर के मुख्य मार्गों से प्रभातफेरी निकाली जा रही है और आज बच्चों ने शबद गायन किया और गुरु गोबिंद सिंह जी की जीवनी से रुबरु कराया। बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए कमेटी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चरनजीत सिंह खालसा,ओम प्रकाश छाबड़ा, सुरजीत सिंह छाबड़ा, सतपाल सिंह छाबड़ा, दीपक होरा,प्रभशरण सिंह, सिदक छाबड़ा,श्रवण छाबड़ा, प्रितपाल सिंह छाबड़ा, सरदार शण्टी एवं सुखमनी सेवा सोसायटी का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

Leave a Comment