पूजा देवी पत्नी राकेश गौतम रमपुरवा थाना हरदी।

पूजा देवी पत्नी राकेश गौतम रमपुरवा थाना हरदी। इनकी ससुराल रमपुरवा में है पूजा पिता का नाम समाई ग्राम कायमपुर की है दिनांक तारीख 21/12/ 2022 को दिन में 12 से 1 के बीच में अपनी बच्ची 3 साल की साथ में ले करके बताया कि दवा लेने जा रहे हैं और फिर वापस नहीं आई उसके बाद में ससुराल वालों ने पता लगाया उनके घर पर हमसे बात क्यों हां और उनकी बहन के वहां जीजा के वहां फिर भी कोई पता नहीं चला उन लोगों ने कहा मेरे यहां नहीं आई है उसके बाद सूचना थाने में बी एफ आई आर दर्ज की गई है दिनांक 21/12/022 को थाने में सूचना दे दिया गया अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है पूछने पर पता चल रहा है कि पता लगा रहे हैं ससुराल वाले परेशान भी हैं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह बहराइच

Related posts

Leave a Comment