डीएम साहब यहां तो आपके सख्त आदेश की धज्जियां उड़ा रहे इटियाथोक ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी आरोप
रंजीत तिवारी
गोंडा जिले में छुट्टा जानवर किसानों की परेशानी का सबब बने हुए हैं यह किसानों की फसलों को चौपट कर किसानों को भारी नुकसान पहुंचाने के साथ बीच सड़क पर आराम फरमाते हैं जिससे आने जाने वाले राहगीर भी कभी-कभार चोटिल हो रहे हैं जोकि अभी हाल में ही जिले के तेजतर्रार जिला अधिकारी डा, उज्जवल कुमार द्वारा यह सख्त आदेश दिया गया था कि अगर कहीं बेसहारा छुट्टा जानवरों को सड़क व खेत में होने की शिकायत मिली तो जिसकी जवाबदेही ब्लॉक के अधिकारियों की होगी परंतु यहां तो सारा सिस्टम उल्टा है मामला है विकासखंड इटियाथोक क्षेत्र का है जहां खंड विकास अधिकारी की घोर लापरवाही कहूं या भ्रष्टाचार क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत चुरिहारपुर सहित आसपास के रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग लाख कोशिशों के बावजूद भी अपनी फसलों को नहीं बचा पाते कड़ाके की सर्दी में रखवाली करते हैं परंतु चंद मिनटों में यह छुट्टा जानवर हमारी फसलों को चट कर जाते हैं किसान वीरेंद्र दुबे रामनरेश राज कुमार मौर्या उदय राज राजपूत प्रदीप दुबे भगवानदास सहित दर्जनों से अधिक किसानों का कहना है कि हम लोग इस संबंध में कई बार शिकायत की परंतु समस्या कम होने के बजाय दोगुनी हो गई चारों तरफ बेसहारा पशुओं की भरमार हो गई है अगर इन पशुओं को पकड़ा नहीं गया तो हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे किसान वीरेंद्र दुबे ने अपनी पीड़ा इस तरह बयां किया इस सरकार में हम लोग छुट्टा जानवरों से पीड़ित है हमारे पास 30 बीघा खेत है बावजूद चावल गेहूं खरीदना पड़ता है 20 बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत हुई परंतु इटियाथोक ब्लॉक के अधिकारी फर्जी तरीके से रिपोर्ट लगा देते हैं
वही उक्त प्रकरण के संबंध में जब खंड विकास अधिकारी से वार्ता करनी चाही तो उन्होंने बात करना मुनासिब नहीं समझा कहने लगे मीटिंग में हूं फिर दोबारा प्रयास किया गया तो फोन को काट दिए