सुई फाउंडेशन व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित योग चिकित्सा शिविर का विधायक प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ।

सुई फाउंडेशन व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित योग चिकित्सा शिविर का विधायक प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ।

रिपोर्टर ‌सुमन राय
विधायक प्रतिनिधि बलहा ने तीन दिवसीय योग चिकित्सा शिविर का किया उद्दधाटन

मिहींपुरवा शहर स्थित सर्वोदय इंटर कालेज में सुई फाउंडेशन व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क योग चिकित्सा शिविर का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने किया। फाउंडेशन के संस्थापक पत्रकार व लेखक अवधेश वर्मा ने बताया कि आज के समय में स्वस्थय रहने के‌ लिए योग का जीवन में होना बहुत आवश्यक है योग स्वस्थय शरीर के साथ स्वस्थय मन देता है समाज में पनप रही चिंता व अवसाद की बीमारी से दूर रखने में योग सहायक‌ है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा तीन दिन निःशुल्क योग चिकित्सा शिविर के माध्यम से समाज के लोगों को योग के प्रति जागरुक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 18 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक होने वाले इस तीन दिन के योग चिकित्सा शिविर में योग के विशेषज्ञों द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा व योग के माध्यम से लोगों का इलाज किया जायेगा। विभिन्न थैरपी के माध्यम से साइटिका, गठिया, जोड़ों के दर्द, शुगर, बैक पेन का इलाज योग व योग चिकित्सा के माध्यम से किया जायेगा। आज कार्यक्रम के पहले दिन योगाचार्य दीपनरायन पाल ने विधायक प्रतिनिधि सहित क्षेत्र के तमाम लोगों को योग आसन, प्रणायाम उचित आहार के माध्यम से स्वस्थय रहने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि समेत तमाम क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment