रुकिए ठहरिए देखिए नकहा क्षेत्र ग्राम पंचायत गेनौहना में रुकने का नाम नहीं ले रही भ्रष्टाचारी।

रुकिए ठहरिए देखिए नकहा क्षेत्र ग्राम पंचायत गेनौहना में रुकने का नाम नहीं ले रही भ्रष्टाचारी।

नकहा खीरी
माशूक,अली
ब्यूरो चीफ

लूट लूट लूट जिसे देखो वही रहा लूट सरकारी कर्मचारी अधिकारी से लेकर प्रधान तक भी रहे लूट।

*सड़क से लेकर सदन तक,आवास से लेकर सौचालय तक, ताल से लेकर स्कूल की बाउंड्री वॉल तक, बंफर ऑफर लूट सको तो लूट।लो
विकासखंड नकहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गेनौहना में स्कूल की बाउंड्री में लग रही दोमा पीला ईंट लेकिन कोई अधिकारी कर्मचारी को नही दिख रहा,हे

पहले घरेलू आवास,शौचालय,फिर तालाब,और अब बाउंड्री वॉल,।*

 

गुलाबी कागजों की चमक में अधिकारी कर्मचारी कुर्सियों पर सुस्त, कागजों पर क्षेत्र की जनता है दुरुस्त,प्रधान,ठेकेदार से लेकर बिचौलिया सब मस्त।।हे
यही नहीं क्षेत्र में गुलाबी कागजों की चमक में खंड विकास अधिकारी ने कहा नहीं कराते हैं कोई कार्यवाही ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत संनसारी का है पंचायत भवन बनाया जा रहा जिस में भी पीली इंटर की फर्ज लगा दी गई खबर प्रकाशित होने के बाद अभी तक अधिकारियों ने संज्ञान में नहीं लिया

Related posts

Leave a Comment