ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर पलटी सवारियों से भरी बस,कई लोग घायल
कर्नलगंज, गोण्डा। सोमवार की सुबह दिल्ली से कर्नलगंज की तरफ आ रही वैशाली बस सरयू रेलवे क्रासिंग के पास ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर पलट गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह दिल्ली से कर्नलगंज की तरफ आ रही वैशाली बस सरयू रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़ी ट्रैक्टर से टकराकर पलट गई,जिसमें आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया और घायलों को बाहर निकलवा कर सरकारी एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बस दुर्घटना में आठ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा एक व्यक्ति को गोण्डा रेफर किया गया है ।