ब्रेकिंग न्यूज़
संतराम राजपूत के घर में रात घुसा चोर गांव के लोगों ने मिलकर की पिटाई मौके पर हुई मौत लगभग रात्रि 2:00 बजे का मामला
तहसील रिपोर्टर
यज्ञराज मौर्य
धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत सिसैया चौराहा कटौली मार्ग स्थित चाहलार गांव मैं रात्रि के समय संतराम राजपूत के घर में चोर घुस गए किसके बात घरवालों को कुछ सूचना लगी और चोर को पकड़ लिया पकड़ा गया चोर आदमी था लेकिन वह महिला का भेष बनाकर साड़ी ब्लाउज पहनकर चोरी करने आया था जिससे गांव वालों ने पकड़ कर जमकर पिटाई की और मौके पर ही मौत हो गई पुलिस प्रशासन की मदद से चोर व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अब देखना यह प्रशासन क्या करता है चोर नजदीकी क्षेत्र का बताया जा रहा है चोर के नाम की भी पहचान नहीं हो पाई