छत पर चढा भैस्सा कोतुहल का बना केंद्र
फोटो परिचय:-छत पर बैठा भैस्सा
बहसूमा। नगर के मोहल्ला छिप्पीवाला में जिने से चढकर एक भैस्सा छत पर चढ गया। भैस्सा चढता देख पडोसियों ने शोर मचाया तो आसपास के नागरिक मौके पर आ गए। जिन्हे देखकर भैस्सा छत पर उत्पात मचाने लगा। लेकिन कोई बडा हादसा नही हुआ। बताते चलें कि नगर के मोहल्ला छिप्पीवाला निवासी रमेश गिरी पुत्र जगदीश गिरी किसान परिवार से हैं। वह मंगलवार को एक समारोह में गये थे। करीब तीन बजे घर में बधां भैस्सा रस्सी तोडकर छत पर जा चढा। भैस्सा चढते हुए आनन फानन में नागरिक मौके पर पहुंचे तो भैस्सा उत्पात मचाने लगा। नागरिकों की सुझ बुझ से भैस्सा बैठ गया। उसके बाद पडोसियों ने क्रेन बुलाकर छत से नीचे उतरवाया। जब जाकर नागरिकों राहत की सांस ली।