पारस सिह कालेज ऑफ फ़ार्मेसी में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में डी फार्मा, बी ए, बीटीसी, आईटी आई द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन*
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
संस्था के संस्थापक बाबू पारस नाथ सिह एवं प्रबंध निदेशक डॉ प्रसन्न पटेल जी ने हरी झंडी दिखा के की। जो कि इंद्र प्रताप बीटीसी कॉलेज से होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल आईटीआई प्राथमिक पाठशाला के बगल से गाँव में होते हुए हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया के पास से होते हुए जे एस पी महाविद्यालय पर समापन किया गया। इस जागरूकता रैली के माध्यम से आम जनता को AIDS जैसी जानलेवा बीमारी को लेकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर गरिमामयी उपस्थिति चीफ प्रॉक्टर डॉ रतन लाल सिंह । कार्यक्रम का कुशल आयोजन कॉलेज के प्रोफेसर रमण पाठक ने किया। कार्यक्रमों का सञ्चालन कॉलेज के शिक्षकगण असिस्टेंट प्रोफेसर दिलीप कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर मधु सूदन,असिस्टेंट प्रोफेसरअजित कुमार सिंह ,असिस्टेंट प्रोफेसर पाठक जी,दिलीप पटेल अधीक्षक सरदार वल्लभभाई पटेल आईटीआई। सत्य प्रकाश गौतम अधीक्षक पारस सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी। जीएम सिंह अधीक्षक इंद्र प्रताप बीटीसी कॉलेज ।अभिमन्यु सिंह अधीक्षक जेएसपी महाविद्यालय कसया क्लास सोनभद्र व कार्यालय अधीक्षक जयप्रकाश वर्मा के साथ सभी संस्थानों छात्र छात्रओं व समस्त स्टाफ सदस्य आदि लोगो की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुआ।