सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्राधिकारी यातायात ने समस्त थानों के सी0सी0टी0एन0एस0 में नियुक्त कर्मचारीगणों एवं उपनिरीक्षकों को किया आई0आर0ए0डी0 (इन्ट्रीग्रेटेड रोड एक्सीडेन्ट डाटा बेस) का दिया प्रशिक्षण-
गोंडा दिनांक 29.11.2022 को यातायात माह नवम्बर-2022 के तहत पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात की अध्यक्षता में जनपदीय रोल आउट मैनेजर फैसल फत्ताह द्वारा एन0आई0सी0 गोण्डा में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समस्त थानों के सी0सी0टी0एन0एस में नियुक्त कर्मचारीगणों एवं उपनिरीक्षकगणों को आई0आर0ए0डी0 (इन्ट्रीग्रेटेड रोड एक्सीडेन्ट डाटा बेस) के समयबद्ध तरीके से फीडिंग हेतु प्रशिक्षण दिया गया।