श्री राणी सती दादी का हुआ मंगल पाठ
धूमधाम से निकली तनधनदास की बारात
डॉ. कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
शुक्रवार को ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित श्री राणी सती दादीजी का मंगल पाठ का आयोजन हुआं।ये आयोजन श्रीं श्याम मंदिर महिला मंडल द्वारा किया गया।कार्यक्रम में बाबा श्याम की लाडली पाठ वाचिका मानसी अग्रवाल ने श्री राणीसती दादी जी के जन्म से लेकर विवाह तक की वर्णन अपने कथा पाठ के माध्यम से किया। ” मंगल भवन अमंगल हारी नारायणी थारो नाम सुखा… लाया थारी चुनरी करियो मां स्वीकार… गर जोर मेरो चालें हीरा मोतया से नज़र उतार दूं,…
लेकर चुनरी हाथा में तेरा सेवक नाचे रे लेकर चुनरी … म्हारा दादी जी को खूब सजो है श्रृंगार …
सज गया देखो मंदिर प्यारा दादी तुमको आना है…बीच-बीच में भगवान खाटू श्याम जी के भजनों की भी हाजिरी लगाई।दादी के भजनों पर महिला भक्तों ने दादी के समक्ष खूब नृत्य किया। कार्यक्रम में तनधन दास जी की बारात निकली जिसमें सभी भक्तों ने बाराती बनकर खूब नाच किया कार्यक्रम में छोटी सी बच्ची ईशानवी ने तनधनदास और वैभवी ने श्री राणीसती दादी की भूमिका निभाई।मंगल पाठ में ये तेरह महिलाएं सोलह श्रृंगार में सजकर श्री राणीसती दादी जी के दरबार में नीलम जैन ,किरन बंसल ,प्रीति तुलस्यान, ज्योति तुलस्यान,रिचा जैन ,सुनीता, सुधा अग्रवाल,सरोज जैन , नीतू गर्ग , शालिनी अग्रवाल,रामावती तिवारी, स्मिता सिंह नम्रता गर्ग यजमान रही ।।कार्यक्रम में दादी जी का प्रसाद के रूप में सभी भक्तों को , बन्धन,चूड़ी, खिलौना आदि सामान वितरित किया। इस कार्यक्रम में इटियाथोक,और सिद्धार्थ नगर से भी दादी के भक्त शामिल हुए। कार्यक्रम में कोरस राघव पंडित ने किया। इस दौरान श्री श्याम मंदिर महिला मंडल के अध्यक्ष सरोज अग्रवाल ,बेनू मोदी, गुंजन शाह ,प्रीति अग्रवाल ,शारदा गर्ग, वर्षा अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, पूनम मित्तल, मीना अग्रवाल, अध्यक्ष विमलेश सिंघल, आशीष भावसिंहका, राजेंद्र जैन,सहित सैकड़ो भक्त मौजूद रहें।