**बिजली विभाग वाले बने गुंडा,जहां एक तरफ सरका योगी आदित्यनाथ जी, गुंडों पर लगाम कस रहे वहीं नये नये लोग गुंडा बन्ने के लिए ले रहे हैं

**बिजली विभाग वाले बने गुंडा,जहां एक तरफ सरका योगी आदित्यनाथ जी, गुंडों पर लगाम कस रहे वहीं नये नये लोग गुंडा बन्ने के लिए ले रहे हैं जन्म,मूंह में राम बगल में छूरी,,,,,,,,,, लखनऊ के फैजुल्लाह गंज पीली कालोनी के रहने वाले गरीब परिवार को फसाया जा रहा है बिजली चोरी के जुर्म में वही कही गा कही बिजली विभाग व विजेनेस विभाग वाले बेकसूरो पर दिखाते हैं अपना रौब कुछ कुछ दकशना मिल गई तो ठीक नहीं मिली तो बे कसूर पर जुर्माना लगाया जाता है ,,,,,,,,,,,,इसि तरह फैजुल्ला गज के रहने वाले पंकज कुमार त्रिपाठी को भी विजनेस व बिजली विभाग को लोग फंसा रहें हैं कटिया चोरी में ,पुरान दाउद नगर के रहने वाले पंकज का कहना है के ,जिसके घर कटिया लगीं थीं उसको नहीं पकड़ा और जहां नहीं लगीं थी उसपर अपना निशाना लगा रहे हैं पीली कालोनी फैजुल्ला गज में बिजली विभाग व विजनेस का बोल बाला, पंकज कुमार त्रिपाठी का कहना है कि यहा पर अंधेरा रहता था कीड़े मकोड़ों का ख़तरा था तब हम लोगों ने बोरा जी से कहकर स्टेंट लाइट लगवाई थी जिसका खटका,लगा था जैसे कि आप विडियो में देख सकते हैं यहा से निकाल कर दूसरी जगह लगा दिया उसि कटे तार को कटिया में शामिल कर दिया ,जबकि वो तार अलग है और पंकज का मीटर अलग है उसमें कहीं से भी कोई तार नहीं कटा है बे वजह हमपर दबाव बनाकर जुर्माना लगाया जा रहा है,वो लाईन नगर निगम वालो की है,हमारे मीटर के तार में कोई कमी हो तो हम जिम्मेदार है,हर महीने 2000,रुपये पिलान्टी लगा रहें हैं,23=9=2022 को यहा पर आके छापामारी की तो ,23,25,26, मकान नव में कटिया लगीं थीं वो लोग भाग गये,,25,26,में अवधेश दोनों मकान पर अपना कब्जा जमा कर रह रहा था, ,और 23, नम्बर में उमेश अवस्थी, रहता था जबकि वो कब्जा करके रह रहा था,उसमें उसको वो मकान इलाट भी नहीं हुआ था,उनकी चोरी हमपर लगा दी,और जब पंकज कुमार त्रिपाठी उन सबका विडियो बनाने लगा तो उनका फौन छीन लिया उनसे हाथा पाई भी की गवाह के तौर पर मासूम छोटी सी बच्ची है ,आप देख और सुन सकते हैं बच्चे भगवान् का रूप होते वो कभी झूठे नहीं होते न झूठ बोलते हैं वही पीड़ित परिवार का कहना है यहा पर आकर गुडाई करके गये है बिजली विभाग वाले ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जुर्माना,89,000 नवासी हजार रुपए लगाकर गरीब परिवार को परेशान कर रहे हैं और बोलकर गये है उन तीनो कटिया चौर का पैसा तुम भरोगे हमपर झूठा इल्जाम लगाकर हमको फंसा रहे हैं फैजुल्ला पावर हाउस पैसा जमा करदो नहीं तो हवालात जाना पड़ेगा, पीड़ित परिवार के घर में खाने के लाले पड़े हुए हैं और गरीब परिवार को फसा रहे हैं और26=1= 2020 को जेई बाहर सब मीटर चोरी से उतार रहे थे तो पंकज कुमार त्रिपाठी ने देख लिया बोला आगे तक हम जाकर बता देंगे जो आप लोग चोरी कर रहे हो तो जेईई का कहना के ज्यादा बोलोंगे तो यही करंट लगाकर जान से मार देंगे वहीं गरीब परिवार चुप हो गये उपर दरी का पैसा कमाते हैं गरीबों को परेशान करके बे कसूर को किसि और की सजा गरीब को दी जाती है ये सब बात योगी आदित्यनाथ जी तक नही पहुंच पाती ऐसे लोग जो धन उगाही करते हैं पंकज का कहना है हमको कहीं से इन्साफ नहीं मिला तो आपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे और इसके जिम्मेदार बिजली विभाग वाले अधिकारी होंगे, योगी आदित्यनाथ जी से गुजारिश है गरीब परिवार की मदत् करें ऐसे घूस खौरो के उपर सख्त कार्रवाई करें ,देखना ये है क्या योगी आदित्यनाथ जी करते हैं पीड़ित परिवार पंकज कुमार त्रिपाठी की मदत् क्या क्या मिलेंगी गरीबों से धन उगाही करने वाले बिजली विभाग के अधिकारीयो को सजा,,,,,,,,,,,। लखनऊ से, मोहित राठौर,नबी अहमद, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल,,सच के साथ,,

Related posts

Leave a Comment