*गर्भवती बहू को ससुरालियों ने मार डाल का लगा आरोप थाने में सास ससुर दमाद ननंद पर दर्ज हुआ मुकदमा*
डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से हैं जहां पर ऑनलाइन साड़ी खरीदने को लेकर गर्भवती बहू को ससुरालियों ने मार डाल लगा आरोप ताजा मामला थाना खरगूपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बराराय गांव में मायाराम यादव के साथ रंजना यादव की शादी लगभग 7 वर्ष पहले हुई थी अपने ससुराल रहती थी एक ढाई साल का लड़का है पेट में 7 माह का बच्चा है ऑनलाइन साड़ी 16 सौ रुपए की खरीदा था जिससे नाराज होकर सास ननंद लड़ाई झगड़ा किया दहेज मांगने पड़ताल ना करने पिटाई का आरोप लड़की के पिता विद्याराम यादव ने लगाया कि मेरी लड़की सब लोगों ने मिलकर मार डाला थाने में नामजद तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ने मौके से मृतक बहू के ससुर राधेश्याम यादव व पति मायाराम यादव को गिरफ्तार करके थाने ले गई मृतक रंजना यादव का शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है आपको बताते चलें कि ग्राम बराराय गांव में एक महिला कल फांसी लगाकर आत्महत्या घर में कर ली आनन-फानन में घर वालों ने और बगल में रहे प्रधान भाई पाटीदार ने रंजना देवी महिला को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया मृतक के शव को घर लाए मायके वालों को दी गई सूचना और खरगूपुर थाने की पुलिस को दी गई सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला रंजना यादव शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौके से दमाद ससुर को पुलिस थाने ले गई है बताया जाता है कि विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र रनियापुर गोबराही के विद्याराम यादव की लड़की रंजना देवी यादव मायाराम यादव के साथ हुई थी
मृतक महिला के पिता विद्या राम यादव ने मीडिया से की बातचीत बताया कि हमारा घर विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र रनियापुर गोबराही यादव पुरवा रहने वाला हूं मेरी लड़की खत्म हो गई सब लोग मिलकर मार डाले मेरे समधी दमाद सास ननंद ममता मिलकर मार डाले मेरे लड़की दो साल का लड़का है लड़की के पेट में 7 महीने का बच्चा है लड़की के गले पर डंडा रख कर मार दिए मेरे लड़की का नाम रंजना यादव 7 साल पूर्व थाना खरगूपुर ग्राम बराराय मल्लापुर राधेश्याम यादव के लड़के मायाराम यादव के साथ शादी किया दहेज के लिए प्रताड़ना करते थे एक साड़ी खरीद लिया था 16 सौ रुपए का जिसको लेकर सास ननंद झगड़ा की कल मेरी लड़की को मार डाले दूसरे से हमें सूचना मिली हम भाग कर आए तो देखा भी लगी थी मेरी लड़की मरी पड़ी थी गले में चोट के निशान थे खरगूपुर थाना में नामजद ससुर, दमाद, सास, ननंद,के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है पोस्टमार्टम कराने आए हैं मैं दामाद मायाराम यादव ससुर राधेश्याम यादव पुलिस उन्हें पकड़ ले गई है सास ननंद अभी नहीं पकड़े गए हैं।
विजुअल
मृतक महिला के पिता विद्याराम यादव की बाइट