उपडेट
हजरतगंज कोचिंग अग्निकांड में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कई लोगों को बाहर निकाला
कॉन्प्लेक्स में कई कोचिंग सेंटर और ऑफिस भी
कई लोग आग में बुरी तरह फंसे थे, फिलहाल जनहानि की सूचना नही
मानकों के विपरीत कॉन्प्लेक्स में आग पर काबू के कोई इंतजाम नहीं
पहले भी कई बार आग लगने की हो चुकी है घटनाएं
लिवाना कांड के बाद जानलेवा बिल्डिंग चिन्हित किये जाने का दावा फेल
प्रिंस कॉन्प्लेक्स पर क्यों नहीं पड़ी नजर
सालों से बंद पड़े थे फायर के उपकरण
सैकड़ों बच्चे रोज इसी बिल्डिंग में पढ़ने आते हैं कोचिंग