घरेलू कलह से त्रस्त बालिका ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान
कटरा बाजार, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बमडेरा गांव के पास बुधवार की सुबह एक करीब बारह वर्षीय बालिका ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा बाजार क्षेत्र के पूरे संगम गांव स्थित अपने ननिहाल में अंजली पुत्री दीपू मिश्र निवासी त्योरासी भोलापुरवा अपनी मां सीमा के साथ कुछ दिनों से रह रही थी।बताया जाता है कि सीमा की शादी भोला पुरवा मिझौरा थाना परसपुर में हुई थी। सीमा के मुताबिक शादी के कुछ दिनों बाद से उसके पति व ससुर मारपीट करते थे। इसी विवाद के कारण 18 मई को ससुर अम्बिका प्रसाद उसकी बेटी अंजली को खंभे में बांधकर मारने लगे। विरोध किया तो उसकी पिटाई कर कमरे में बंद कर दिया। कहा कि रात में पेट्रोल डालकर तीनों लोगों को जला देंगे। बताया कि जब परिवार के लोग सो गये तो किसी तरह से दरवाजा खोलकर बच्चों के साथ भागकर मायके कंधई पुरवा चली आई। उसने इसकी शिकायत 20 मई को पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर किया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। बेटी अंजली डरी सहमी रहने लगी। ससुराल के लोग अंजली को पकड़ ले जाने की धमकी देते थे। बुधवार सुबह घर से करीब एक किलोमीटर दूर जाकर अंजली उम्र करीब 12 वर्ष ने बमडेरा रेलवे अंडरपास के निकट ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इस संबंध में चौकी प्रभारी हलधरमऊ ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।