बैंकिग न्यूज
दीपावली के दिन वाकई जलाने का क्या महत्व
यज्ञराज मौर्य
धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त क्षेत्र में दीपावली के दिन रात्रि के समय होली दहन के की तरह वकई जलाने का लोग मानते हैं इससे घर में खुशियां आती है धन धान की पूर्ति होते और मनोकामना भी पूरी होते हैं इस दिन रात्रि के समय मां लक्ष्मी की पूजा और प्रसाद वितरण किया जाता है हर घर में विधि विधान से पूजा सभी भक्तजन एक साथ भोजन ग्रहण करते और अपने अपने परिवारों के साथ दीपावली के पर्व का आनंद के साथ खुशियां मनाते हैं लगभग सभी क्षेत्र में एक साथ दीप प्रज्वलित किए जाते हैं