*गरीब और निर्धन परिवारों का चयन करके उनको दैनिक वस्तुएं कपड़ा और दीपावली संबंधित सामान एवं मिठाई वितरण किया गया*

*गरीब और निर्धन परिवारों का चयन करके उनको दैनिक वस्तुएं कपड़ा और दीपावली संबंधित सामान एवं मिठाई वितरण किया गया*

डॉ. कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

मारवाड़ी युवा मंच गोण्डा देवीपाटन शाखा द्वारा संयुक्त रूप से आनंद सबके लिए कार्यक्रम सालपुर बाजार बिशनपुर बेरिया निकट यशमय पेट्रोल पंप के प्रांगण में उतरौला रोड आयोजित किया गया*जिसमें 5 गांव के लगभग 50 परिवार के 300 सदस्यों को अति गरीब और निर्धन परिवारों का चयन करके उनको दैनिक वस्तुएं कपड़ा और दीपावली संबंधित सामान एवं मिठाई वितरण किया गया सभी परिवार दीपावली के इस अवसर पर मंच द्वारा दी गई सहयोग से बहुत ही खुश और हर्षोल्लास से भरे रहे इस आयोजन मैं मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता की उपस्थिति रही सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया एसडीएम साहब ने मारवाड़ी समाज की इस कार्यक्रम आयोजित करने की बहुत प्रशंसा की और कहा ऐसे और कार्य होते रहने चाहिए साथ ही मारवाड़ी समाज के प्रबुद्ध और सम्मानित लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट के साथ अतिथि एससी पीएम ग्रुप की अध्यक्ष अलका पांडेय और यसमय स्कूल के मालिक मंयेस्कर देव सिंह, के हाथों से गरीबों को किट बांटा गया ।इस दौरान मंच के अध्यक्ष सचिन खेमका , अमित अग्रवाल मोंटू, सचिन पचेरिया , विकास जैन, मुकेश नहरिया, मुकेश अग्रवाल चिंटू ,अनिल मित्तल , शैलेंद्र गोयल, रवि मोदी, रिसु अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, श्याम केडिया , अनिकेत गोयल, वैभव अग्रवाल हरिराम मोदी, राजेश अग्रवाल ,नवनीत सिंघल, नीलम जैन, सविता गोयल, संगीता अग्रवाल, पूनम मित्तल,सरोज अग्रवाल, अनामिका बंसल, ज्योति मित्तल ,सरोज गर्ग, सहित सभी सदस्य और पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment